स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में सरकार के लॉक डाउन बढ़ाने के फैसले के खिलाफ व्यापारियों ने कटोरे लेकर भीख मांगी । बड़ी संख्या में व्यापारी बाजार में मार्च करते हुए निकले ।
व्यापारियों ने सरकार से कहा कि, अगर वो नहीं मानते हैं तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।
नैनीताल में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने राज्य सरकार के चौथे कर्फ्यू में व्यापारियों को राहत नहीं देने पर आंदोलन किया । उन्होंने मल्लीताल के रामलीला स्टेज में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
व्यापारी यहां से शुरू होकर आंदोलन को जगाने के गाने गाते हुए पंत प्रतिमा तक गए और अपना प्रदर्शन किया । इस बीच व्यापारियों ने हाथों में खाली बर्तन लेकर भीख मांगी । व्यापारियों के साथ वरिष्ठ रंगकर्मी इदरीश मालिक ने कुमाउनी भाषा में हास्य अभिनय कर सरकार की आंख खोलने की कोशिश की ।
व्यापारियों का कहना है कि, हमारी सरकार दूसरे प्रदेशों में लॉक डाउन खोलने के दौर में लॉक डाउन को बड़ा रही है ।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि, वो यथाशीघ्र लॉकडाउन को वापस ले । उन्होंने सरकार से कहा कि अगर सरकार उनका कहा नहीं मानी तो वो विरोध को अनिश्चित काल के लिए बढ़ाने को बाध्य हो जाएंगे ।