उत्तराखण्ड ।
रायपुर थानो मार्ग पर बड़ासी पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट गया ।पुल के टूटने से वाहनों का मार्ग अवरुद्ध हो गया।अभी मात्र 2 साल पहले 2019 में यह पुल बनकर तैयार हुआ था ।
इससे पूर्व भी इसी मोटर मार्ग पर इसी पुल की रोड धंस गई थी, जिस पर अभियंताओं ने रातों-रात पिलर खड़ा कर पर्दा डाल दिया गया था।
बड़ासी पुल टूटने से वाहनों का मार्ग अवरुद्ध हो गया।रायपुर थानो मार्ग पर बड़ासी पुल 2 साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाया और टूटने लगा है। इससे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का कितना अच्छा प्रतिशत रहा होगा इसका अंदाज़ा आप खुद से लगा सकते हैं ।
साथ ही इस मामले में जिम्मेदार अभियंताओं को बचाने का खेल भी शुरू हो गया है।अनुबंध पर भुगतान और तकनीकी परीक्षण करने वाले तथा डिजाइन स्वीकृत करने वाले अभियंताओं की प्रथम दृष्टया जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने के बजाय उन्ही को रोड धंसाव की रिपोर्ट मांगी गई है।
बड़ासी पुल के निर्माण में आधारभूत खामियां उजागर हो चुकी हैं तो पुल का डिजाइन अनुमोदित और तकनीकी परीक्षण और भुगतान कर देने वाले अभियंताओं पर कार्यवाही करने के बजाय रोड धंसाव की रिपोर्ट मांगना सवाल खड़े कर रहा है।इससे कहीं न कहीं साफ होता हैं कि दोषियों को बचाने का खेल शुरू हो चुका है।
गौरतलब हैं कि,बड़ासी पुल धंसाव के लिए जिम्मेदार एक अभियंता की डिग्री भी संदिग्ध बताई जा रही हैं । अदालत द्वारा डिग्री को मान्य नहीं माने जाने के बाद विभागीय समिति के भी अपनी संस्तुति दे दी थी, जिस पर विभाग द्वारा लंबे समय बाद भी कार्यवाही नहीं की गई है।
देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि, सरकार इस मामले में दोषी पाए जाने वालो पर क्या कार्यवाही करती हैं ।