रिपोर्ट/ जगदम्बा कोठारी
जनपद का ख्याति प्राप्त विद्यालय ओमकारा नंद फिर विवादों में आ गया। पहले प्रधानाचार्य की डिग्री फर्जी थी ,अब जांच में पता लगा विद्यालय की प्रबंधक की भी डिग्री फर्जी है।
प्रधानाचार्य की फर्जी डिग्री को लेकर पर्वतजन ने पहले भी खबर प्रकाशित करी थी। अब विद्यालय की प्रबंधक समिति पर आठ लाखों रुपए घोटाले के आरोप तो लगा है साथ ही प्रबंधक की डिग्री भी फर्जी है। डॉक्टर पूनम भट्ट वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर पीएचडी करी है जिससे नकल के सबूत हमारे पास है।
यह महिला ओंमकारनंद इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में प्रबंधक भी है और जयवीर मेमोरियल महाविद्यालय नेैल चामी टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य भी।
नियमों के विपरीत इन प्राचार्य महोदया नियमों के इन प्राचार्य महोदया ने नियुक्ति पाई है। इस विद्यालय में पूर्व में प्रधानाचार्य पर भी एन एन एस मे कैंप में यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। अब विद्यालय की प्रबंधक की पीएचडी पर सवाल तो उठ रहे हैं साथ ही विधायक निधि से आठ लाख रुपए जो विद्यालय भवन निर्माण के लिए आए वह भी डकार गई और अपने कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया।