रिपोर्ट :—-महेश चंद्र पंत
78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वाधान में सरदार बस भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में चलाए जा रहे 7 दिवसीय एनसीसी डे का आज 5 वे दिन क्लोजिंग सेरेमनी पर विजेता कैडेट्स को सम्मानित किया गया ।विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालय के कैडेट्स जिन्होंने ड्रिल टेस्ट, क्विज और क्रॉस कंट्री में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान लिया था, बटालियन से आए विशिष्ट अतिथि सूबेदार गणेश प्रसाद और महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पीएन तिवारी तथा भौतिक विभाग से डॉक्टर एसके श्रीवास्तव ने सम्मानित किया तथा कैडिटस् को उनके पांच दिवसीय सीएटीसी कैंप के सफल आयोजन पर बधाइयां दी उन्होंने कैडेट्स को उनके बी सर्टिफिकेट परीक्षा में सफलता के लिए आशीर्वाद दिया इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के और महाविद्यालय के कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और । कैंप की शुरुआत प्रातः drill से की गई जिसके बाद कैडिट को सूक्ष्म जलपान के बाद लेक्चर दिए गए।यह कैंप 18 वर्ष से कम उम्र के कैडेट्स के लिए लगाया गया था जिन्हें सत्र 2021 -22 में बी परीक्षा देनी है।
इस शिविर में राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर के ही नहीं वरन गुरुकुल किच्छा, डीपीएस रुद्रपुर,जेपीएस रुद्रपुर के 100 से अधिक छात्र /छात्रा कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस कैंप में बटालियन से सूबेदार गणेश कुमार एवं हवलदार प्रवीण सिंह, रमेश चंद्र, केशव बहादुर मौजूद थे इस कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर शलभ गुप्ता, गुरुकुल से लेफ्टिनेंट अवधेश कुमार , जे पी एस से एन सी सी ऑफ़िसर बृजेश उपाध्याय , लेफ्टिनेंट रमा भट्ट, डीपीएस से थर्ड ऑफिसर राजीव मंडल और सीपीओ संतोष मिनिमम में प्रतिभाग किया सीटीओ संतोष नेगी ने कैंप में प्रतिभाग किया।
सिनियर अंडर ऑफिसर योगेश कुमार, योगेश पांडे, निशा, अंडर ऑफिसर अजय, निक्की, कैडेट्स साजिद ,मयंक ,जैस्मीन , वंशिका, हरलीन ,अंश ,दिशु कमलप्रीत, अमरदीप, सिमरत ,मीनू ,ज्योति, सुमित ,विकास गंगवार आदि उपस्थित रहे।