नैनीताल जिलाधिकारी धिराज गर्बियाल ने पुस्तकालय और रिक्शा स्टैंड का निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसियों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि वर्षों से बंद म्यूनिसिपल लाइब्रेरी खुलेगी और नैनीझील के चारों तरफ लगे लैम्प पोस्टों में रंगीन बल्ब जलेंगे ।
जिलाधिकारी धिराज गर्बियाल ने मालरोड स्थित पुस्तकालय और रिक्शा स्टैंड का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया की रिक्शा स्टैंड को कुमाउँनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
कहा कि निर्माण में इस्तेमाल किये गए पत्थर और इनमें नक्काशी करने वाले कारीगर भी अल्मोड़ा से लाए गए है। जिलाधिकारी ने बताया कि मल्लीताल स्थित सभी बाज़ारो में भी कार्य प्रगति पर है और उनमें भी पहाड़ी शैली को दर्शाया गया है।
उन्होंने ये भी बताया कि मालरोड स्थित दुर्गा लाल साह पुस्तकाल को शुरू कर दिया गया है और झील के चारो तरफ लगी लाइट भी कल से जलने लगेगी।
वहीं धरने पर बैठे फड़ खोखा व्यापारीयो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन किया जा रहा है और फड़ व्यापारियों के लिए व्यवस्था की जा रही है।
बताया कि फड़ में अत्यधिक भीड़ होने से सोशियल डिस्टनसिंग के साथ कोविड नियमों का पालन नही हो रहा है।
जिलाधिकारी गर्बियाल ने बताया कि न्यू ईयर में आने वाले पर्यटकों के लिए ऐप्प लांच की गई है जिसमे नगर में पार्किंग फुल होने के बाद उन्हें अन्य पार्किंग की जानकारी मिल सकेगी, जिससे पर्यटक आसानी से अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।
इसके साथ ही वीकेंड में दो पहिया वाहनों में नैनीताल आने वाले पर्यटकों को रूसी बाईपास में रोकलकर शटल सेवा से भेजा जाएगा। बताया कि कोविड नियमों को ध्यान में रखा जाएगा।