रिपोर्ट :हर्षमनी उनियाल
आपको बता दे की अपनी दो सूत्रीय मांगों को ले कर 8 दिनों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है।
इसी हड़ताल के मध्यनजर विकासखण्ड भिलंगना में भी कर्मी लगातार हड़ताल पर चल रहे है।
इस मामले में भिलंगना ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ अनुभव कुडियाल चिकत्साधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया की कर्मचारियों द्वारा उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए मिले प्रशस्ति पत्र अब विरोध स्वरूप प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भिलंगना को वापस लौटा दिए गए हैं ।
उनका कहना है कि सरकार अगर जल्द ही मांगो पर कोई सकारात्मक निर्णय नही लेती तो आंदोलन को और उग्र कर दिया जाएगा।
आज आंदोलन में उपस्थित कर्मियों में डॉ मंजरी,डॉ शालिनी,लक्षमन कैंतुरा,अनिल रमोला,नरेंद्र बिस्ट,दुर्गेश ,मीनाक्षी , विनीता प्रवीण,शेलेन्द्र ,किशन,ज्योति कंसवाल,अनिता ,त्रिवेणी,सीमा आदि कर्मी मौजूद रहे।
आपको बताते चले की क्या है इन कर्मियों की मुख्य मांगे।
पहली मांग है कि उन्हें
हरियाणा की तर्ज पे वहां के कर्मचारियों की तरह ग्रेड पे मिले।
तथा दूसरी मांग है कि उनके लिए HR पालिसी लागू की जाए।