स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह ने नैनीताल राजभवन में वादा किया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में कार्यवाही, एक नंबर पर होगी । इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड में मुद्दे तो हैं लेकिन देवभूमि में भगवान वास करते हैं और वो इन्हें दूर करने में साथ देते हैं ।
राज्यपाल ने कहा कि जिस राष्ट्र में शहीदों को पूजा जाता है उस राष्ट्र को कभी भी कुछ नहीं हो सकता है । राज्यपाल ने ये भी कहा कि यहां की मेहनती महिलाएं क्रांति लाएंगी ।
नैनीताल राजभवन में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह, पी.वी.एस.एम., यू.वाई.एस.एम., ए.वी.एस.एम.और वी.एस.एम.(सेवानिवृत्त)ने शुक्रवार सवेरे मीडिया से बात करी ।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य के पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाना उनके लिए प्राथमिकता में है और वो इसपर काम करेंगे ।
पहाड़ी ज़िलों से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाने को प्रथम प्राथमिकता बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि 9 पहाड़ी जिलों में रोजगार, ऑर्गेनिक खेती, मोबाइल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ओ.एफ.सी.सेटअप और कनेक्टिविटी पर जोर देना होगा ।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह ने कहा कि मुद्दे तो काफी हैं लेकिन देवभूमि में भगवान होते हैं और वो इन्हें दूर करने में आपका साथ देते हैं ।
कहा कि एक कार्यक्रम में 93 में से 55 गोल्ड मैडल महिलाओं ने जीते हैं और सत्तर प्रतिशत महिलाओं ने प्रशस्तिपत्र पाए हैं ।
राज्यपाल ने वादा किया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में कार्यवाही, एक नंबर पर होगी । राज्यपाल ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में बने शहीद स्मारक का जिक्र करते हुए कहा कि जिस राष्ट्र में शहीदों को पूजा जाता है उस राष्ट्र को कभी भी कुछ नहीं हो सकता है ।
सेल्फ हेल्प ग्रुपों की महिलाओं से मिलकर खुश हुए राज्यपाल ने ये भी कहा कि यहां की मेहनती महिलाएं एक दिन क्रांति लाएंगी ।