देहरादून।
एसजीआरआर ग्रुप और एचडीएफसी बैंक के बीच बहुउद्देशीय योजनाओं को लेकर अनुबंध साइन हुआ. एसजीआर आर ग्रुप की ओर से चेयरमैन श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज व एचडीएफसी बैंक की ओर से बैंक के नेशनल हेड अखिलेश कुमार रॉय ने एम. ओ. यू. पर हस्ताक्षर किए. एच डी एफ सी बैंक श्री महंत इंदिरेश अस्पताल व श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में बैंकिंग स्टेट ऑफ आर्ट के अन्तर्गत वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से युक्त बैंकिंग की सभी मॉडर्न सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा. श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में एच डी एफ सी बैंक सराहनीय कार्य कर रहा है. इस अनुबंध से श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में आने वाले रोगियों व उनके तीमारदारों को सरल व सशक्त बैंकिंग सेवा मिलेगी, इसके साथ ही श्री गुरु राम राय विश्व विध्यालय के जरूरतमंद छात्र-छात्राएं बैंक की बहुउद्देशीय योजनाओं का लाभ भी उठा सकेंगे.
एचडीएफसी बैंक के नेशनल हेड ने कहा कि उत्तराखण्ड में एसजीआरआर ग्रुप स्वास्थ सेवा, चिकित्सा शिक्षा व शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है. दोनों संस्थाओं के बीच एम. ओ. यू. होने से बहु-उद्देशीय योजनाओं का लाभ आमजन को भी मिलेगा. श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एचडीएफ सी बैंक की शाखा खोली जा रही है. यह शाखा आत्याधुनिक मॉडर्न बैंकिंग तकनीकों से लैस होगी. अस्पताल में बैंक का एक ए. टी. एम. भी लगाया जा रहा है. एक्सटेन्सिव डिजिटल सल्यूशन के अन्तर्गत पी. ओ. एस. मशीन, पेमेंट गेटवे, क्यू. आर. कोड मरीजों व उनके तीमारदारों को आसान बैंकिंग देने में मददगार होगा.
एचडीएफसी बैंक एसजीआर आर यूनिवर्सिटी के जरूरत मंद छात्र छात्राओं को आवश्यकतानुसार एजुकेशन लोन भी उपलब्ध करवाएगा. सामाजिक सरोकारों के मद्देनजर बैंक यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को शोध एवम अनुसंधान. स्कॉलरशिप व कैंपस प्लेसमेंट में सहयोग करेगा. इस अवसर पर एच डी एफ सी बैंक के स्टेट हेड बकुल सिक्का, कल्टर हेड सारिका गुप्ता, आशीष आहूजा, शाखा प्रबंधक, आढ़त बाजार, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सी. एफ. ओ. अशोक कुमार स्वामी, मनोज जखमोला आदि उपस्थित थे.