उत्तराखंड सरकार मुफ्त टेबलेट योजना के जरिए उत्तराखंड के छात्र और छात्राओं को ₹12000 देगी,जिससे छात्र अपने लिये टेबलेट खरीद सके, और टेबलेट से अपनी शिक्षा ले सकें |
डीएम इस योजना की लगातार समीक्षा करेंगे, मुक्त टेबलेट योजना के तहत सरकार ने 190 करोड़ 85 लाख ₹80000 का बजट भी जारी कर दिया है |
सरकार ने छात्र-छात्राओं को ₹12000 देने के साथ ही कई पहरे भी बिठा रखे हैं। डीपीटी से पैसा लेने के बाद छात्रों को टेबलेट खरीदना अनिवार्य होगा, अगर कोई छात्र पैसा मिलने के बाद टेबलेट नहीं खरीदेगा, तो उससे रिकवरी भी की जाएगी।
साथ ही इस धन से तत्काल टेबलेट खरीदना अनिवार्य होगा, टेबलेट 8 इंच डिस्प्ले 2GB रैम और 4GB फ्रेंडली होना जरूरी होगा |
इस योजना का लाभ 2022 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को मिलेगा, यदि किसी छात्र के द्वारा स्कूल से टीसी ली जाती है, या एडमिशन नहीं कराया जाता, तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।सरकार के 12,000 रुपए केवल आधार लिंक खातों में ही आएंगे।