बागेश्वर- राजकुमार सिंह परिहार
श्रमिकों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण तहसील मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठ गए है। उनके समर्थन में दर्जनों महिलाएं भी धरने भी बैठे है।
श्रम विभाग द्वारा क्षेत्रीय विधायक के दबाव में आकर अपने चहेतों को कम्बल व अन्य सामग्री वितरित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महामंत्री बालकृष्ण ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी कार्यालय में आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अवकाश के दिन विधायक की ओर से अपने चहेतों श्रमिकों को सामान बांटा गया लेकिन जो इसके असली हकदार है उन लोगों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है।उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए न्याय मिलने तक वह अंदोलन जारी रखेंगे।उधर श्रमिकों की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे बालकृष्ण के समर्थन में कई महिलाएं भी अनशन पर बैठे है। इस अवसर पर अर्जुन देव, महेश पंत, धीरज कुमार, गीता आर्य, सीता देवी, निर्मला देवी, भावना देवी, कमला आर्य, मीना देवी आदि मौजूद थे।
एसडीएम सदर हरि गिरी का कहना है कि शासन की ओर से आया हुआ सामान जितना विभाग के पास उपलब्ध था वितरित कर दिया गया है और अभी शासन की ओर से और सामान आना है जिसका वितरण जरूरतमंद लोगों में समय रहते कर दिया जाएगा लेकिन इस आश्वासन के बावजूद भी कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मानने को तैयार नहीं है और आज सुबह से श्रमिक महिलाओं के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं और अब देखना यह होगा कि क्या श्रमिकों की मांग पूरी की जायेगी या फिर श्रमिकों को निराश होकर घर लौटना पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिको को ही मानक के अनुरूप सामग्री वितरित की है। अभी सरकार से सामग्री आनी है। जिसे अलग अलग स्थानों में कैम्प लगाकर सामग्री वितरण करने के लिए श्रम विभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कांग्रेस महामंत्री के आरोपो को निराधार एवं बेबुनियाद एवं आधारहीन है।