रिपोर्ट नीरज उत्तराखंड
पुरोला।25 फरवरी (स ह)
— जनपद उत्तरकाशी के पुरोला नगर पंचायत के दो चचेरे भाई बहन अस्मिता एवं विनायक भी यूक्रेन खारक्यू में बीते दिसंबर से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।
विनायक के पिता रमेश थपलियाल पुरोला बाजार व अस्मिता के पिता राजेंद्र थपलियाल मोरी नेटवाड बाजार में मेडिकल स्टोर की दुकान है।
विनायक व अस्मिता के पिता रमेश व राजेंद्र दोनों सगे भाई है। रमेश थपलियाल ने बताया कि दिसंबर में ही दोनों
भाई बहनों ने यूक्रेन के खारक्यू शहर के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। दो दिन पूर्व ही यूक्रेन में युद्ध की खबर व शहर के हालतों के बारे में बच्चों से बात हुई,दोनों अन्य भारतीय छात्रों के साथ ही डरे हुए हैं पर सुरक्षित हैं।
उन्होंने ने बताया कि गुरूवार को दिल्ली में रह रहे एक रिस्ते दार की भारत गृह मंत्रालय से बच्चों की सुरक्षा लेकर बात हुई है।
यूक्रेन में फंसे छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए समय रहते प्रयास करने की अपील की गई है।
शुक्रवार को भी बच्चों से बात हुई है, बच्चों नें बताया कि अभी तक सब ठीक,ठाक,सुरक्षित हैं पर डर का माहौल बना हुआ है तथा कहां कि किसी कारण फोन-इंटरनेट पर संपर्क न होने पर परेशान न हों हम ग्रुप के 30 अन्य छात्रों के साथ बंकरों में सुरक्षित हैं।