पान बहार कंपनी ने अपने उत्पाद को बेचने के लिए शिवरात्रि का दिन भी नहीं छोड़ा। पान बहार कंपनी अपने उत्पाद (बाहुबली पान मसाला) को धर्म के नाम पर धड़ल्ले से बेच रही है, जिसका सोशल मीडिया पर भी काफी विरोध देखा जा रहा है।
आज एक अखबार में पान बाहर कंपनी ने अपने उत्पाद बाहुबली पान मसाला का एक विज्ञापन जारी किया है। जिसमें उन्होंने “भोले के संग सब बाहुबली दबंग” जैसी टैगलाइन दी है।
साथ ही इस विज्ञापन में उन्होंने बीच में त्रिशूल और एक तरफ भोले डमरू बजाते हुए और दूसरी तरफ शंख बजाते हुए भोले की फोटो लगाई हुई है।
आज शिवरात्रि का दिन है ऐसे दिन अखबारों में भगवान और धर्म के नाम पर पान मसाला जैसे विज्ञापन जारी करने से सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमैंट्स भी करते नजर आ रहे हैं । कुछ लोग कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात भी कह रहे हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने पान बहार कंपनी के उत्पाद बाहुबली (पान मसाला) के इस तरह प्रचार प्रसार की घोर निंदा करते हुए इन पर तुरंत बैन लगाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के विज्ञापनों को बंद कर देना चाहिए,साथ ही इन पर उचित कार्यवाही भी करनी चाहिए।