तुलाज इंस्टिट्यूट को प्रतिष्ठित नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) की ओर से ए-प्लस की रेटिंग प्रदान की गई है। तुलाज ने निर्धारित 4 अंकों के मानक में से 3.34 का संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत (सीजीपीए) प्राप्त किया।
इस उपलब्धि के साथ तुलाज इंस्टीट्यूट वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में मान्यता प्राप्त करने वाला पहला इंस्टिट्यूट बन गया है।
नैक टीम ने अप्रैल के तीसरे सप्ताह में तुलाज परिसर का दौरा किया और शिक्षण अधिगम वातावरण, बुनियादी ढांचे, शासन, प्रबंधन बातचीत, खेल एनसीसी और एनएसएस गतिविधियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने संस्थान के कई विभागों का भी दौरा किया और छात्रों और शिक्षकों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया।
तुलाज इंस्टिट्यूट की टीम को बधाई देते हुए संस्थान के चेयरमैन सुनील कुमार जैन ने कहा कि तुलाज को हमारे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की वर्षों की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप यह गौरव प्राप्त हुआ
है।
सहकर्मियों की टीम ने इंस्टिट्यूट में सराहनीय कार्य किया, उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण और समग्र विकास के लिए प्रदान की गई उत्कृष्ट बुनियादी सुविधाओं की भी सराहना की।
सुनील जैन ने आगे तुला के कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन मारवाह, उपाध्यक्ष रौनक जैन, निदेशक डॉ संदीप विजय, कुलसचिव पवन कुमार चौबे, सभी विभागों के डीन, एचओडी, स्टाफ, छात्र और अभिभावको सहित अपनी पूरी टीम को बधाई दी।