कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की हालत बिगड़ने की स्थिति में उन्हें दिल्ली के मेदांता में रेफर कर दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की कल विधानसभा सत्र के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गयी थी। जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया था, अभी उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई थी। लिहाजा आज कैबिनेट मंत्री को मेदांता रेफेर कर दिया गया है।
विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान अचानक सदन के दौरान ही कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास की तबियत बिगड़ गयी, जिसके चलते सदन में हड़कंप मच गया।
चंदन राम दास को पहले सदन से बाहर गैलरी में कुछ देर बैठाया लेकिन जब उनकी तबियत में सुधार नही वाह तो एम्बुलेंस बुला कर उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सुधार न होने पर मंत्री के परिजन उन्हें मेदांता अस्पताल ले गए।
कैबिनेट मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी अंकित नागरकोटी ने फोन पर बताया कि मंत्री चन्दनराम दास को सदन के भीतर घुटन हो गयी।
पिछले कुछ दिनों से मंत्री की दिनचर्या बेहद व्यस्त थी वो सो नही पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें बुखार आया है और वो अब सदन में थे तो उन्हें वंहा पर घुटन का अहसास हुआ ।
साथ ही उन्हें सांस लेने में काफी समस्या आयी जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया और अब मेदांता ले जाया जा रहा है।