स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के रामनगर में बिजली की तारों के आपस में मिलने से काफी देर तक चिंगारियां निकलती रही । इससे न केवल आने जाने वाले को बल्कि दुकानदारों की जिंदगी को भी खतरा हो गया । तारों के जुड़ने से विद्युत चिंगारियों ने दीवाली की याद दिला दी ।
देखें वीडियो:
नैनीताल जिले के रामनगर से रानीखेत को जाने वाले मार्ग में शुक्रवार देर रात जबरदस्त चिंगारियां निकलने लगी । चिंगारियां बिजली के हाई वोल्टेज तारों के आपस में मिलने से निकलने लगी । रात के अंधेरे में चिंगारी और भी भयावह दिखने लेगी । चिंगारी के निकलने के दौरान एक मोटर साइकिल चालक और एक कार चालक भी वहां से गुजरा। तारों के आपस मे छूने से दो जगह चिंगारियां निकलने लगी । ये माजरा दीपावली की तरह लगने लगा । कुछ देर में माहौल शांत होने के बाद ही स्थितियां सामान्य हो सकी। बिजली की तारों को कई बार वन्यजीव या पक्षी भी हिला देते हैं जिस कारण ढीली पड़ी तारा आपस मे टकराकर ऐसा नजारा पेश करती है ।