अनुज नेगी
लैंसडौन।
अब पहाड़ों में भी भू-माफिया व होटल कारोबारी नाप खेत भूमि की आड़ में उत्तराखंड सरकार की भूमि पर जमकर कब्जा अवैध कब्जा कर रहे है,मगर जिम्मेदार प्रशासन नोटिस भेजने तक ही सीमित है।
ताजा मामला लैंसडौन तहसील का है जहां पर भू-माफिया व होटल कारोबारी गांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर के होटलो का निर्माण कर रहे है।
वहीं दूसरी ओर गांव छोड़ चुके काश्तकारों की भूमि कब्जा रहे है।मगर जिम्मेदार प्रशासन इन भू-माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा है।
हद तो तब हो गई जब सरकारी भूमि पर भू-माफिया व होटलों कारोबारियों ने पक्का निर्माण कार्य व सड़को का निर्माण कर दिया है।मगर जिमेदार प्रशासन अपनी जेब गर्म करने में ही लगा हुआ है।
आपको बतादें जयहरीखाल ब्लॉक के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के एक नेता ने पहले तो सरकारी भूमि पर होटल का निर्माण किया, फ़िर उस होटल को करोड़ो के दाम में बेच दिया,जिसमें प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी अहम भूमिका निभा कर अपनी जेब तो गर्म कर दी, अब गर्म जेब ही प्रशासन के अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गई है।
वही जब पर्वतजन ने इस मामले में उपजिलाधिकारी लैंसडौन स्मृति परमार से बात करनी चाही तो उपजिलाधिकारी सहाब ने कहा कि मैं इस मामले में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नही हूँ, ओर मैं इसकी जांच करा दूँगी।