बिना पुलिस सुरक्षा के बालिका निकेतन से अस्पताल लाई गई एक लड़की लापता हो गई।
इस प्रकरण में डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लड़की मूलतः बागपत की है, उसके खिलाफ वहां भी गुमशुदगी की पूर्व में एक रिपोर्ट दर्ज है।
रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन सदस्य वर्षा भारद्वाज बालिका निकेतन केदारपुरम में भर्ती 17 वर्षीय एक लड़की को लेकर कोरोनेशन अस्पताल मेडिकल कराने के लिए पहुंची थी। वर्षा भारद्वाज नहीं लड़की को लाइन में लगा कर खुद डॉक्टर से मेडिकल से जुड़ी बात करने लगी, जब वह लोटी तो लड़की गायब हो चुकी थी।
अस्पताल में ढूंढने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी लड़की का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक रामपाल सिंह ने डालनवाला थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
जब किसी की मेडिकल प्रक्रिया होनी होती है तो उसके लिए पुलिस सुरक्षा का इंतजाम भी किया जाता है। लेकिन यहां बिना सुरक्षा के ही लड़की को बालिका निकेतन से अस्पताल भेज दिया जाता है।
अब सवाल यहां यह भी खड़ा होता है कि क्या किसी की मिलीभगत के चलते तो लड़की गायब नहीं हुई!