यूँ तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं, वही दूसरी और इस अभियान पर पलीता लगाया जा रहा है,ये हम नही कह रहे हैं ये डांडा मंडी बाजार कह रहा है।
डाडा मंडी बाजार के पुल व इसके आसपास हमेशा यूँ ही गोबर व गंदगी फैली रहती है , शायद कभी किसी जनप्रतिनिधि की नजर इस पर नही जाती क्योकि जनप्रतिनिधि लग्जरी गाड़ियों में चलते हैं।
आपको बता दें कि ये विधानसभा यमकेश्वर है व इस विधानसभा की विधायक श्रीमती रेणु बिष्ट है जो कि बहुत पहले से ही सामाजिक कार्यो में सबसे आगे रहती है।
दूसरी सबसे बड़ी बात ये डाडामंडी बाजार ब्लॉक द्वारीखाल में आता है और यहाँ के मुखिया याने ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा भी किसी से कम नहीं है उनका नाम प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता , ऊर्जावान युवा, विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है ।
आखिर क्या कारण है कि ये गंदगी साफ नहीं होती?
यहाँ पर नाम का शौचालय है जो झाड़ी व गोबर की वजह से बन्द पड़ा है ।सामने की नदी में प्लास्टिक कचरा पटा पड़ा है।
अब यदि लोग बोलते हैं कि ग्रामीणों द्वारा छोड़े गए गायों के द्वारा ऐसा होता है तो जनप्रतिनिधियों द्वारा यहाँ पर गौसाला बनानी चाहिए और एक सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जानी चाहिए थी, मगर ऐसा मुश्किल ही होगा क्योंकि इस बाजार के हालात बहुत पहले से ही ऐसे है।
डाडामंडी प्रसिद्ध गेंद मेले नाम से प्रसिद्ध है। ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा यहाँ पर बहुउद्देश्यीय मंच का निर्माण भी किया गया है जो कि सराहनीय कार्य है।
अब देखना ये होगा कि कब इस गंदगी पर जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ेगी और कब ये गंदगी साफ होगी।