रिपोर्ट -इंद्रजीत असवाल
सतपुली। इस समारोह का विशुद्ध उद्देश्य गुरु चरण वन्दना है, जिन गुरुजनों ने 1952 में स्थापना वर्ष से लेकर राजकीय होने की तिथि तक तत्कालीन जूनियर हाईस्कूल में इस क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों को पढ़ाया तथा जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया, शिक्षक दिवस पर अपने तत्कालीन श्रद्धेय गुरुजनों की आशीर्मय उपस्थिति में संस्थापक शिक्षक स्व. महेशानन्द ध्यानी ग्राम-भेगलासी, कठोर प्रशासक स्व. गोविन्द राम बलोधी ग्राम-बसोटी, तदनन्तर अपना सम्पूर्ण जीवन अपने क्षेत्र के नौनिहालों के लिए समर्पित करने वाले हम सबके आदर्श प्रेरणास्रोत स्व. जगत सिंह नेगी जी ग्राम-कफल्डी को श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर है 5 सितम्बर शिक्षक दिवस 2022 ! इस विद्यालय की इन महान विभूतियों के नाम से प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को “आदर्श शिक्षक सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु स्व. जगत सिंह रावत ग्राम-काण्डा मल्ला के नाम से {अपनी स्थापना के एक सौ दो वर्ष पूर्ण कर चुका प्राथमिक विद्यालय काण्डाखाल} भी सम्मान दिया जाएगा। यही उनके शिष्यों की अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धांजलि होगी, किन्तु तत्कालीन विकट आर्थिक झंझावातों के मध्य भी इस क्षेत्र के एकमात्र जूनियर हाईस्कूल को अपनी अध्यापनीय सेवाएँ देकर नौनिहालों का भविष्य संवारने वाले गुरुजनों सर्वश्री वरिष्ठ शिक्षक श्री कृतसिंह पुण्डीर (पुण्डेरगाँव तल्ला), श्री सोहन लाल ध्यानी इगारा, श्री महावीर सिंह रौतेला गड़कोट, श्री गोविन्द सिंह रावत दैस्यूँगाँव, श्री हरेन्द्र सिंह नेगी कफल्डी-ग्वाड़, श्री शिवप्रसाद बुड़ाकोटी चाई तथा श्रीमती कमलेश रावत पुण्डेरगांँव मल्ला का जीवन्त अभिनन्दन करते हुए स्व. बलवन्त सिंह रावत सग्वाड़ी, स्व. जसवन्त सिंह नेगी मोलखण्डी, स्व. बलवन्त सिंह नेगी उनेरी, स्व. योगम्बर सिंह नेगी तथा स्व. रूप सिंह रावत दोनों किमार सहित शिक्षा में योगदान देने वाले श्री मनवीर सिंह पु. तल्ला, श्री प्रेमसिंह एवं श्री वचन सिंह रावत पु. मल्ला का भी मधुर स्मरण करते हुए श्रेष्ठ पारिवारिक जनों को सम्मानित किया जाएगा।
किन्तु सर्वप्रथम इस क्षेत्र में शिक्षा की लौ जलाने वाले 121 नाली 4 मुट्ठी भूमिदान दाता उदारमना स्व. बागसिंह नेगी तल्ला काण्डा , प्रथम प्रबन्धक स्व. ताजवर सिंह नेगी कफल्डी-ग्वाड़ का स्मरणाभिनन्दन किया जाएगा और इनके नाम से “समाज सेवा” के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी को अभिनन्दित किया जाएगा।
इस विद्यालय के दो आदर्श छात्र-छात्राएँ भी इसी अवसर पर सम्मानित किए जाएंगे।