रिपोर्ट-जगदम्बा कोठारी
देहरादून।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं धरोहर का मजाक उड़ाता हुआ एक गढ़वाली गीत यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसको लेकर प्रदेशभर में आक्रोश पनपने लगा है।
उत्तराखंड की शांत वादियों में ‘ठुमका’ नाम से रिलीज यह गीत नशा, अश्लीलता व क्राइम को प्रमोट कर रहा है।
भोजपुरी पृष्ठभूमि पर फिल्माए गए इस फूहड़ गढ़वाली गीत की शुरुआत ही अश्लीलता भरे अंदाज में अभिनेत्रियों के कुल्हे मटकाने से और अभिनेताओं के भांग घोटा, बियर पीने से हो रही है, जो कि अंत में रिवाल्वर लहराने से खत्म हो रही है। यह विवादित गीत युवा पीढ़ी के लिए एक बुरा संदेश दे रहा है।
गीत में गीत के नायक द्वारा आपत्तिजनक तरीके से गीत की नायिका को छूना, चारपाई में कामुकता भरे अंदाज में लेटा दिखाने को लेकर उत्तराखंड की जनता में खासा आक्रोश पनपने लगा है।
गीत के एक दृश्य में अभिनेत्री सिर के ऊपर बीयर की बोतल खाली करी जा रही है और तमंचे के साथ नायिका के आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं।
इस विवादित गीत के नायक प्रशांत गगोडिया और नायिका नताशा शाह है। अश्लीलता से भरे इस गीत को सतीश आर्य ने कोरियोग्राफी किया है और इस फ़ूहड़ गीत के निर्माता लक्ष्मण नेगी और निर्देशक महेश पाल नाम के व्यक्ति हैं। इन सभी का नाम ‘हिलीवुड’ में पहली बार ही सुना जा रहा है।
गीत को ‘लवीन मूवी’ नाम से एक नए यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गीत को आवाज ‘आदी’ नाम के नव सीखिए गायक एवं पूर्व में भी ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक गीत गाने वाली विवादित गायिका अनिशा रांगड ने आवाज दी है।
गीत में फिल्माए गए आपत्तिजनक दृश्यों व उत्तराखंड संस्कृति का मजाक उड़ता देख प्रदेश भर में गीत को प्रतिबंधित करने की मांग तेजी से उठने लगी है। आमतौर पर सस्ती लोकप्रियता और नए यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कुछ यूट्यूबर इस प्रकार के घटिया गानों एवं फिल्मों का निर्माण करते हैं, जो कि लोक कला एवं लोक संस्कृति के लिए घातक सिद्ध होता है। कई मामलों में तो निर्माता-निर्देशक के पिटने तक के मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रही मैत्री संस्था की अध्यक्षा कुसुम जोशी ने ढालवाला ऋषिकेश थाने में गीत को बैन करने को लेकर थाने में तहरीर दी है।
वहीं पर्वतीय नाट्य मंच के संस्थापक, वरिष्ठ रंगकर्मी बलदेव राणा ने इस गीत पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस तरह के गाने को तत्काल बैन किया जाना चाहिए और गायक गायिकाओं सहित निर्माता-निर्देशक पर मुकदमा कर उनको जेल भेजना चाहिए। उत्तराखंड क्रांति दल ने भी इस गीत पर घोर आपत्ति जताई है। उक्रांद के युवा केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने एसपी सिटी सरिता डोभाल को ज्ञापन सौंपकर निर्माता-निर्देशक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करी है।