टिहरी: नरेंद्र नगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लापता हो चुके हैं। उनकी खोजबीन में कर्मचारी जुटे थे लेकिन अभी तक उनकी कोई खोज खबर नहीं।
दरअसल मामला कुछ सरकारी भुगतान को लेकर हुआ था। जिसके बाद से पूर्व में भी सुर्खियों में रहने वाली अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर अचानक से ड्यूटी पर नहीं आ रही हैं। आरोप है कि उनकी जिद है कि मुझे मनमानी करने दी जाए। डीएम टिहरी ने भी मामले को लेकर कल बैठक करी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अमरजीत कौर से वार्ता करी। लेकिन मैडम कौर ने उनके बातों पर भी मनन नहीं किया और ड्यूटी पर आना बंद कर दिया।
स्थानीय जनता परेशान है, किसी को प्रधानमंत्री आवास के पैंसा भुगतान होना है तो किसी को मनरेगा का तो किसी को सिंचाई नहरों का और चेक पर साइन अधिकारी के होने हैं।
एक महिला अधिकारी की इस प्रकार की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार का कहना है कि मैडम हमें कुछ बता कर नहीं गई है और कहां है हमें भी पता नहीं है। उनकी खोजबीन की जा रही हैै।
पूरे प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर का कहना है कि बेवजह मेरी गुमशुदगी की अफवाह फैलाई जा रही है। मेरे पैर में चोट लगी है जिस कारण में कार्यालय नहीं पहुंच पाई। इसकी सूचना मैंने नगर पालिका अध्यक्ष और उप जिला अधिकारी को भी व्हाट्सएप के माध्यम से भी दे दी थी।