मामला लैंसडाउन तहसील का है फोन रिकॉडिंग के अनुसार नीरज गर्ग नाम के एक स्थानीय व्यापारी जिनका कि एक होम स्टे ज़हरीखाल में है। नीरज गर्ग ने हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील में एप्लाई किया था तो नीरज गर्ग से स्थानीय कानूनगो ने तीन हजार की मांग की तो नीरज ने तीन हजार नही दिये।
तो कानूनगो साहब ने पटवारी से नीरज पर पैसे देने के लिए दबाव बनाया ।पहली रिकॉडिंग में पटवारी ने नीरज को कानूनगो से मिलने की बात कहीं है साथ मे पूर्व मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र रावत व तीरथ सिंह रावत को ही गधा बता दिया है ।
दूसरी रिकॉडिंग में खुद कानूनगो द्वारा नीरज से काम करवाने के लिए कुछ पैसे किसी मातहत अधिकारी को देने की बात करते हैं