स्प्रिंग हिल स्कूल अजबपुर कलां में श्री एसएल फरासी मेमोरियल अंतर विद्यालय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया प्रतियोगिता का आयोजन श्री एसएल फरासी मेमोरियल ट्रस्ट ट्रस्ट एवं स्प्रिंग हिल स्कूल के द्वारा स्वर्गीय एसएल फरासी जी की पुण्यतिथि( 21 नवंबर) के अवसर पर हर वर्ष किया जाता है।
इस प्रतियोगिता में इस क्षेत्र के 8 विद्यालयों ने भाग लिया जिनके नाम इस प्रकार हैं श्री राम कृष्ण अकैडमी ,मानव भारती ,सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ,जानकी अकैडमी, विवेकानंद स्कूल, उत्तरांचल चिल्ड्रन एकेडमी, मैक्स इंटरनेशनल एवं स्प्रिंग हिल स्कूल।
बैडमिंटन में पुरुष एकल में (9 -12) के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया जूनियर खो-खो बालिका वर्ग (कक्षा 6 -8) बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
खेल के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया जिसके लिए प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी से एक सदस्य को निर्णायक मंडल का सदस्य बनाया गया।निर्णय करने के लिए निर्णायको को खेल के मापदंडों के आधार पर निर्णय करना था।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री सुमन देव फरासी (सामाजिक कार्यकर्ता) ने गुब्बारों को हवा में छोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
श्री अंकुश मिश्रा जी ( डिप्टी एस०पी) साइबर एवं फाइनेंशियल फ्रॉड उत्तराखंड अपनी गरिमामय उपस्थिति 21 नवंबर 2022 को देंगे। स्वर्गीय श्री एस एल फरासी के परिजन एवं संबंधी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि श्री सुमन देव फरासी विद्यालय के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र फरासी, निदेशक श्रीमती सुषमा फरासी श्री क्षितिज फरासी सुश्री प्रज्ञा अग्रवाल व प्रधानाचार्य डा० डीपी पुरोहित कोऑर्डिनेटर श्रीमती कल्पना उनियाल व सुश्री शोमी ने सामूहिक रूप से हवा में गुब्बारे उड़ाकर कियाl
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय के अतिरिक्त प्रतिभाग पुरस्कार भी विजयी विद्यालयों को प्रदान किए जाएंगे।
पुरस्कार स्वरूप धनराशि ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह दिनांक 21/11/2022 को मुख्य अतिथि अंकुश मिश्रा द्वारा भेंट किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शीतल चंदेल के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।