टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर में एक अपडेटेड smart connect (स्मार्टक्नेक्ट) कनेक्टिविटी फीचर और डुअल राइडिंग मोड्स के साथ ही कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
Ntorq 125 भारतीय बाजार में TVS का प्रमुख ICE स्कूटर है, और 125 cc स्कूटर की लगातार बढ़ती लोकप्रियता चेन्नई स्थित निर्माता को देश में अग्रणी दोपहिया निर्माताओं में से एक बने रहने में मदद करती है। अगस्त TVS Ntorq 125 ने बिक्री मे वृद्धि की.
टीवीएस एनटॉरक 125 रफ्तार के मामले में अपना सेगमेंट का सबसे तेज गति वाला स्कूटर है इसे 95 किलोमीटर घंटे की अधिकतम गति पर चलाया जा सकता है l वही इसे 0-60 किलोमीटर घंटा की रफ्तार के लिए 7 सेकंड का समय लगता है
(टीवीएस विराज) के मैनेजर हितेश जी बताते हैं कि यह और स्कूटर के मुकाबले काफी अलग है इसमें आपको डिश और ड्रम ब्रेक का कॉन्बो देखने को मिलता है इसमें आपको डिस्टल मीटर कंसोल देखने को मिलता है इसमें आपको एलइडी डीआरएल देखने को मिलते हैं एनटॉरक 125 और गाड़ियों के मुकाबले अलग है इसमें पावर अधिक है इसका लुक जो लोग को अपनी तरफ आकर्षित करता है, और यह लॉन्ग टूर के लिए भी काफी आरामदायक साबित होती है, इसकी सीट काफी कंफर्टेबल है और इसमें काफी आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध है जिस कारण यह इस सेगमेंट में लोगों की पसंद का कारण बनती है!
वही ( दून टीवीएस) के मैनेजर आशीष जी बताते हैं की यह भारत का पहला स्मार्ट कनेक्टिविटी स्कूटर है इसमें आपको डिजिटल फीचर देखने को मिलते हैं और आपको एलआई विल देखने को मिलते हैं वही आपको एक चार्जिंग पॉइंट भी उपलब्ध कराया जाता है और लोग काफी बढ़ चढ़कर टीवीएस एनटॉरक की खरीदारी कर रहे हैं काफी लोगों की पसंद 125 सेगमेंट में टीवीएस एनटॉरक को देखा जा सकता है !
टीवीएस एनटॉरक का माइलेज :
टीवीएस एनटॉरक 125 हल्का स्कूटर है, जो रोजमर्रा के उपयोग के लिए एकदम उपयुक्त है, स्कूटर की क्षमता 5 लीटर है वही एक लीटर में 45 से 55 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता है.
टीवीएस एनटॉरक के मुख्य फीचर्स
टीवीएस एनटॉरक एक प्रीमियम स्कूटर है, जिसे कंपनी ने कई सुविधाओं और उपकरणों के साथ पेश किया है, इस स्कूटर का मुख्य आकर्षण इसका एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है, साथ ही स्मार्ट कनेक्ट तकनीकी की सुविधा देने वाला यह देश का पहला स्कूटर है l इस स्कूटर को टीवीएस द्वारा विकसित ऐप से भी ब्लूटूथ से जोड़ा जा ससकता है.
टीवीएस एनटॉरक 125 की अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्सटर्नल फ्यूल् फिलर केप, हेडलैंप पास स्विच पार्किंग ब्रेक डुअल साइड हैंडल लॉक यूएसबी मोबाइल चार्जर इंजन किल स्विच और 22 लीटर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है टीवीएस एनटॉरक 125 स्कूटर अपनी प्रतिनिधियों के मुकाबले अधिक स्पोर्टी और अच्छा डिजाइन दिया गया है इसकी जो सीट है तो काफी कंफर्टेबल है जो लॉन्ग टूर पर राइडर को काफी आरामदायक होती है!
इन सभी फीचर्स के कारण ही टीवीएस एनटॉरक मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई हुए हैं और जिस कारण लोग इसे बेहद पसंद करते हैं!
125 सेगमेंट में पहला ऐसा स्कूटर है जो कि 3 व इंजन के साथ आता है 125 सेगमेंट में दूसरे ऐसा कोई स्कूटर नहीं है जो इसको बीट कर सके !
टीवीएस एनटॉरक 4 वेरिएंट में उपलब्ध होती है:
- Ntroq 125 Race edition
- Ntroq 125 Xp edition
- Ntroq 125 Avenger edition
Ntroq 125 Xt edition