लेखपाल और पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद से ही यूकेपीएससी में हड़कंप मचा हुआ है, पेपर लीक मामले को देखते हुए आयोग में आज एक विशेष बैठक हुई जिसमें सभी सदस्य एवं अधिकारियों ने विचार विमर्श किया और उसके बाद कई फैसले लिए गएl
UKPSC ने 28 से 31 जनवरी तक होने वाली PCS (मुख्य परीक्षा) को टाल दिया हैl नई तारीख 23 से 26 फरवरी तय की गई हैl
Forest Guard परीक्षा भी स्थगित कर नए प्रश्नपत्रों के साथ अब 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
आयोग की विशेष बैठक के बाद डॉ० राकेश ने कह कि लेखपाल/राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा-2022 वन आरक्षी परीक्षा-2022 एवं PCS (मुख्य परीक्षा-2021) की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं को अब नये प्रश्न-पत्रों के साथ कराना सुरक्षित रहेगाl 22 जनवरी-2023 को आयोजित की जाने वाली वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को 9 अप्रैल-2023 एवं 28 से 31 जनवरी-2023 के दौरान होने वाली PCS (मुख्य परीक्षा-2021) 23 से 26 फरवरी- 2023 को आयोजित की जाएगी।
UKPSC अध्यक्ष ने कहा कि आयोग अपने सालाना परीक्षा कलेण्डर में इसके चलते आवश्यक संशोधन कर रहा है l