आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के बाद से ऑनलाइन धोखाधड़ी का खतरा बढ़ने लगा है जिसको देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार सत्यापन संस्थाओं और ग्राहकों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैंl
आधार कार्ड आज हमारे जीवन में प्रयोग होने वाला सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, आधार कार्ड केंद्र और राज्य सरकार की 11 सौ से ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं में उपयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैl लेकिन आधार कार्ड का साइबर ठग गलत इस्तेमाल करके आपको काफी भारी वित्तीय नुकसान पहुंचा सकते हैंl
Aadhar Card,Aadhar Card History Check,Aadhar Card history check Kare,Aadhar card History check karne ka Treeka,How to check Aadhar History,Aadhar Card Fraud,Aadhar Card Online Fraud,Aadhar card Update
धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने सत्यापन संस्थाओं को आधार मामले में अनयूजुअल एक्टिविटी पर बात कर घंटे के अंदर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ग्राहकों को हिस्ट्री सर्विस के जरिए ऑथंटिकेशन जांचने की सलाह दी हैl
अब आपको अपने आधार के ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री खुद से ही चेक करके उस पर निगरानी रखनी होगीl UIDAI ने यूजर को स्वयं ट्रांजैक्शन निगरानी रखने हिस्ट्री चेक करने की सुविधा दी हैl
अब आधार यूजर्स खुद से ही अपने पिछले 6 महीने का डाटा ट्रैक कर पाएंगेl जिसमें 50 बार के ऑथंटिकेशन डाटा को देखा जा सकता है,इससे पता चलेगा कि कितनी बार आधार बेस्ड बॉयोमेट्रिक, ओटीपी या डेमोग्राफिक ऑथंटिकेशन किया गया हैl
Aadhar Card,Aadhar Card History Check,Aadhar Card history check Kare,Aadhar card History check karne ka Treeka,How to check Aadhar History,Aadhar Card Fraud,Aadhar Card Online Fraud,Aadhar card Update
अगर आपको अपने आधार कार्ड का डाटा ट्रैक करते हुए किसी भी प्रकार की अनयूजुअल एक्टिविटी देखने को मिलती है तब आप प्राधिकरण के नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर मेल कर शिकायत दर्ज सकते हैं और वित्तीय नुकसान से खुद को बचा सकते हैंl
कैसे चेक करें आधार हिस्ट्री:
आप अपनी आधार हिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैंl नीचे हम आपको आधार हिस्ट्री चेक करने का तरीका बता रहे हैं:
Aadhar Card,Aadhar Card History Check,Aadhar Card history check Kare,Aadhar card History check karne ka Treeka,How to check Aadhar History,Aadhar Card Fraud,Aadhar Card Online Fraud,Aadhar card Update
- आपको सबसे पहले आधार वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगाl
- इसके बाद सर्विस विकल्प में माई आधार के अंडर में आधार ऑथंटिकेशन हिस्ट्री विकल्प को चुनेंl
- अब ओटीपी के लिए आधार नंबर या वर्चुअल आईडी एंटर करेंl
- ओटीपी नंबर फिल करें और आगे बढ़ेंl
- अब ऑथंटिकेशन टाइप चुनें जैसे डेट रेंज, नंबर ताकि रिकॉर्ड दिख सकेंl
- इसके अलावा मोबाइल mAadhaarApp के जरिए भी ऑथंटिकेशन हिस्ट्री जांची जा सकती हैl