उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी-अभी लंदन का दौरा किया है। तो इस पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर तीखे प्रहार कर रही है। वहीं बीजेपी भी पीछे नहीं है।
अब भारत क्रिकेट का वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, और इस वर्ल्ड कप का खुमार उत्तराखंड की पार्टियों में भी देखने को मिल रहा है। क्योंकि अब बयान बाजी गुगली,हार्ट हीटर और क्लीनबोल्ड जैसे शब्दों से हो रही है।
दरअसल कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि”लंदन की सपाट इन्वेस्टमेंट पिच पर मीडिया के स्कोरर्स रनों का अंबार दिखा रहे थे। मगर इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने एक ऐसी गुगली डाली कि पीछे के स्टंप तो उखड़ ही गये, बल्ला भी हवा में तैरता नजर आ रहा है और रनों का जो अंबार दिखाया जा रहा था, वह ढेरी भी बिखर गई है।
किसी सरकारी स्कोरर ने अभी उस गुगली का कोई जवाब उत्तराखंड के लोगों को नहीं दिया है। गुगली है कि गाजियाबाद की कंपनी से लंदन में MOU करने की क्या जरूरत थी ?
कांग्रेस के कुछ तेज गेंदबाज भी बॉलिंग एक्शन में हैं, उनके पास भी कुछ विशेष बाॅलें हैं जिनमें एक बॉल है कि जिन कंपनियों से एम.वो.यू. दिखाया गया है, उन कंपनियों के MOU की राशि के लायक उतनी कीमत ही नहीं है।
हरदा ने ठीक है अंदाज में कमेंट्री करते हुए आगे लिखा कि देखते हैं लंदन की पिच के बाद सिंगापुर में सरकारी बल्ले और कांग्रेस के स्पिन व फास्ट बॉलर्स का मुकाबला! लंदन के स्टंप और बैट, दोनों हवा में उड़ गए हैं।”
अब हरदा के इसी अंदाज में बीजेपी की तरफ से भी एक बयान सामने आया है। जिसमें भाजपा ने धामी को हार्ड हिटर बताया है तो वही हरदा को नाइट वॉचमैन।
भाजपा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी किसी भी पिच पर स्कोर करने मे माहिर है और उन्हे कोई विधा बांध कर नही रख सकती है।
पूर्व सीएम हरीश रावत के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि धामी ने राज्य हित मे लंदन की पिच पर भी बेहतरीन कर दिखाया और वह सिंगापुर मे भी अपने कौशल से बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम धामी के बल्ले हवा मे नही बल्कि स्कोर पर ध्यान दे रहे है, जबकि कांग्रेस गुगली के फेर मे फंसे है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरदा न बॉलिंग और न बैटिंग अथवा फील्डिंग ही ठीक से नही कर पा रहे है। वह टीम मे तो है, लेकिन नाइट वाच मैंन की भूमिका मे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे निवेश आ रहा है और वह विदेश की किसी भी धरती से आ रहा है यह अहम है। कांग्रेस इससे अचंभित है कि आखिर धामी सरकार निवेश के निर्धारित लक्ष्य की ओर कैसे बढ़ रही है।
चौहान ने कहा कि निवेश राज्य की अर्थिकी को मजबूत करेगी और निश्चित रूप से उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनने की दिशा मे अग्रसर है। कांग्रेस इसे पचा नही पा रही है। उन्होंने कहा कि धामी विपक्ष की हर बाल को हिट करने की क्षमता रखते है और वह हार्ड हिटर हैं। कांग्रेस को रणनीति बदलने की जरूरत है।
अब कांग्रेस और बीजेपी का यह बयान बाजी वाला वर्ल्ड कप क्या भारत के वर्ल्ड कप से पहले खत्म होगा यह देखने वाली बात होगी!