आज भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इसके बाद हर भारतीय फैंन ने दीपावली के बाद एक बार फिर से दीपावली मनाई।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी भारत के फाइनल में प्रवेश करने के बाद आतिशबाजी शुरू हो गई। राजधानी के हर इलाके से पटाखे की गूंज पूरी राजधानी में गूंजने लगी।
शुरुआत में रोहित शर्मा की 47 रन की आतिशी पारी के दम पर एक अच्छी शुरुआत के बाद विराट कोहली का 50वा वन डे शतक करने का बड़ा कारनामा। और उसके बाद फिर श्रेयस अय्यर की 70 गेंद में 105 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 397 रन बना दिए।
जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 327 रन ही बना सकी। हालांकि एक समय बीच में न्यूजीलैंड ने मैच पर हल्की पकड़ बनाई लेकिन भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड की हर एक उम्मीद को सात विकेट लेकर खारिज किया।
न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल ने 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मुश्किल समय में कप्तान केन विलियमसन ने भी 69 रनों की जुझारू पारी खेली। उसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 41 रनों का योगदान दिया लेकिन कोई भी न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला पाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी टीम इंडिया को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बधाई दी। उन्होंने लिखा कि,ऐतिहासिक विजय!क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमी फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।टीम भारत को फाइनल मैच के लिए अनंत शुभकामनाएं!