देहरादून। जीडी गोयंका विद्यालय में दिनांक 23 मई 2024 से 8 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें बच्चों के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए उनकी रुचि के अनुसार के विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया है।
इसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों के लिए आकर्षक संगीत, नृत्य, स्केटिंग, लॉन टेनिस, ताइक्वांडो, क्रिकेट, तैराकी, पोटरी, बास्केटबाल एवं फुटबॉल आदि विविध प्रकार की गतिविधियों को सिखाया जाना निश्चित किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया गया।
आज प्रथम दिन बच्चों के द्वारा उत्साहपूर्वक इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया।
प्रधानाचार्य महोदय श्री अनंत वी.डी. थपलियाल जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए गीष्मकालीन शिविर किस प्रकार बच्चों में आत्मविश्वास को भरने एवं स्वतंत्रता विचारों को विकसित करने में मददगार साबित होगा इस बात को उजागर किया।