Ad
Ad

बर्फ से ढके आदिकैलाश में सी.एम.और केंद्रीय राज्य मंत्री ने विश्व को योग कर स्वस्थ और निरोग्य रहने का संदेश दिया।

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आदि कैलाश में जाकर योग किया और विश्व को स्वस्थ और निरोग्य रहने का संदेश दिया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी रहे मौजूद।
विश्व योग दिवस के मौके पर ऊत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र आदि कैलाश पहुंचे और उन्होंने योग कर विश्व को योग के प्रति जागरूक किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदचिन्हों पर चलते हुए आज 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वो चीन से लगी हिमालय की सीमाओं पर पहुंचे। संचालकों ने मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा आदि योग कर रहे लोगों को वृक्षासन, भद्र आसन, उष्ठ आसान, उत्थान मंडूप आसन, भ्रामणि प्राणायाम, दण्डासन, शलभासन, सेतु बंदसन, अर्ध हलासन, पवन मुक्तासन, शवासन, कपाल भारती, नदी शोधन, शीतली भ्रमडी आसान, ध्यान आसन समेत कई आसन कराए। आदि कैलाश के समीप पार्वती सरोवर के किनारे बैठकर सभी ने योग किया। मुख्यमंत्री की ये पहल उस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी मानी जा रही है।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts