रिपोर्ट : विशाल सक्सेना
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस) परीक्षा-2024 के तहत 189 पीसीएस के पदों के लिए प्रारम्भिक परीक्षा-2024 का आयोजन आज दिनांक 14 जुलाई, 2024 (रविवार) को दो सत्रों में किया गया।
परीक्षा में 1,49,509 में से 141, 256 अभ्यर्थी शामिल हुए।
प्रथम सत्र सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वित्तीय सत्र दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक किया गया। परीक्षा राज्य के 13 जनपदों में कुल 405 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई।
Pcs pre exam,pcs pre exam 224, Uttarakhand pcs pre exam 2024, Ukpsc pcs pre exam 2024,Pcs pre exam news 2024
परीक्षा में कुल पंजीकृत 1,49,509 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 71,264 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 78,245 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। इस प्रकार प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 47.67 रहा। द्वित्तीय सत्र में 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 79,517 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, इस प्रकार द्वित्तीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 46.81 है।
इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में और उनके निकटवर्ती स्थान पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही।