स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड।के पहाड़ों में हो रही बरसात से देहरादून को कुमाऊं से जोड़ने वाले स्टेट हाइवे की सड़क बह गई है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को निकाला।
कुमाऊं क्षेत्र के पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नैनीताल जिले को बड़ा नुकसान हुआ है। हल्द्वानी से रामनगर और देहरादून जाने वाले स्टेट हाईवे में चकलुआ के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बह गया। मंगलवार रात नैनीताल के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बारिश होने से कालाढूंगी के आसपास बरसाती नालों में अचानक उफान आ गया। बरसाती नाले की चपेट में आने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया, जिससे इस हाइवे में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। लोग खतरे के बीच जान जोखिम में डालकर पैदल सफर करने को मजबूर हो गए। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए गाड़ियों को रुद्रपुर से बाजपुर होते हुए रामनगर भेजा गया। छोटी गाड़ियों को चकलुवा गांव होते हुए रामनगर भेजा जा रहा है दोनों तरफ पुलिस यातायात सम्भालने में जुट गई है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी की टीम क्षतिग्रस्त जगह पर वैली ब्रिज बनाने का प्लान बना रही है, जिसे लगने में अभी पंद्रह दिन का समय लगेगा हालांकि कुछ दिन में इस स्टेट हाईवे को शुरू करने की बात कही जा रही है।