अपराध : पानी पीने रुका व्यक्ति तो प्रधान पति ने बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज । देंखे वीडियो..

ब्यूरो रिपोर्ट : विशाल सक्सेना

बाजपुर  : उधम सिंह नगर

प्रधान घर के सामने लगे नल से पानी पीने रुका व्यक्ति तो प्रधान पति ने दिखाई दबंगई युवक को बेरहमी से पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि वीडियो में एक शख्स एक व्यक्ति को लाठी से बेरहमी से पीट रहा है और उसमें उसका एक साथी भी उस व्यक्ति को पहले मारता है और फिर निचे गिरा देता है।

ऐसे में एक महिला भी वहां खड़ी सब देख रही है। मानो की वह मारने वालो के परिवार की ही हो। गनीमत रही कि उस व्यक्ति की जान नहीं गयी जिस प्रकार उस पर बेरहमी से हमला किया जा रहा था उससे उसकी जान भी जा सकती थी।

बताया जा रहा है कि जो शख्स लाठी से पीट रहा है वह बाजपुर के पास महेशपुरा ग्राम के प्रधान का पति है। अब ग्राम प्रधानपति हो भी तो क्या उसको ऐसे क़ानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस वीडियो को देख प्रधानपति पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और जाँच चल रही है। लेकिन बावजूद इसके यह वीडियो वायरल हो रही है, लेकिन इसकी निंदा भी बहुत हो रही है। क्योंकि क़ानून किसी को भी हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts