Ad
Ad

अपराध : ससुराल में पति ने पत्नी के मुंह पर फेंका तेजाब।

ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना 

काशीपुर उधम सिंह नगर 

उधमसिंह नगर जिले में पति ने पत्नी के मायके जाकर उसके ऊपर एसिड फेंक दिया घटना के बाद पीड़िता को आनन-फानन में एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पति कार की मांग कर रहा था बीते शनिवार को ही वो पीड़िता को मायके छोड़कर गया था पीड़ित महिला की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर अंतर्गत आने वाले मानपुर निवासी एक व्यक्ति से कराई थी शादी के बाद से ही दामाद (आरोपी पति) ने बाइक बेच दी थी कार की मांग करते हुए 4 लाख रुपए लाने के लिए उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था।

बीते शनिवार के दिन दामाद बेटी को काशीपुर स्थित उसके मायके छोड़ गया था आज फोन पर उसने एसिड अटैक करने की धमकी दी थी, जिसके बाद आज शाम वो मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती (काशीपुर) स्थित घर पर पहुंचा और उनकी बेटी पर एसिड फेंक दिया इसके अलावा पीड़िता के साथ ससुर और उसका देवर भी मारपीट करता था।

एलडी भट्ट अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर हिमांशु चौधरी ने बताया कि आज शाम 34 वर्षीय महिला को यहां लाया गया है घायल महिला के परिजनों के मुताबिक उस पर एसिड अटैक हुआ है उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट सर्जन की ओपिनियन के बाद ही एसिड अटैक की पुष्टि हो पाएगी।

 

 

 

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts