अनुज नेगी
लैंसडाउन: बीच सड़क पर शराब पीकर हुडदंग मचा रहे पर्यटकों को पुलिस से सबक सिखा कर उनकी गाडी को सीज कर लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
आज सुबह गुमखाल चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान लैंसडाउन से तेज रफ्तार से आ रही दिल्ली Dl DL8CAM 0332 स्विफ्ट डिजायर, जिसमे पांच युवक नशे में धुत हुडदंग मचा रहे थे, वही जब पुलिस ने इनको रोकना चाह तभी ये हुड़दंगी सतपुली की ओर तेज रफ्तार में गाडी भगाने लगे।
वही पुलिस ने इन हुड़दंगियों को कुछ दूरी पर पकड़ लिया,वही पुलिस ने इन हुड़दंगियों का मेडिकल परीक्षण कराया, मेडिकल परीक्षण में शराब के सेवन की पुष्टि हो जाने के फलस्वरुप वाहन चालक भूमित पुत्र अरुण कुमार निवासी ई 56 शिव मन्दिर के पास अम्बाला का ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के अंतर्गत 185 /202//203/207,एम वी एक्ट में चालान कर वाहन सीज किया गया और लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।