ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
चंपावत उत्तराखंड
चम्पावत जिले के रीठासाहिब धुंनाघाट मार्ग में भिंगराड़ा मेले से लधोली की ओर जा रहा मैक्स वाहन यूके 03 TA0043 बिरगुल के पास अनियंत्रित होकर शाम के समय लगभग 30 मी गहरी खाई में जा गिरी।
जिसमें 2 बच्चो सहित 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं दुर्घटना में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, वाहन में बच्चों सहित 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सभी लोग भिंगराड़ा मेला देख कर खुशी खुशी वापस अपने घर चोड़ाख्याली की ओर जा रहे थे।
तभी यह दुर्घटना हो गई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 व निजी वाहन के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ सोनाली मंडल के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों के द्वारा सभी घायलों का उपचार जारी है, डॉ सोनाली मंडल ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है जिनमें से पांच घायलों को गंभीर चोट आई है।
घटना की सूचना पर चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना कोतवाल नेगी ने बताया कि दुर्घटना ओवरलोडिंग के कारण होना संभव है, जिसकी जांच की जाएगी अगर चालक की गलती पाएगी जाएगी तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, वाहन में कुल 14 यात्री सवार थे।
वही मिल रही जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस को फोन करने के बाद भी सिर्फ पाटी से एक एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को गांव के प्राइवेट वाहनों के जरिए लोहाघाट चिकित्सालय लाया गया।