जयप्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल__ शैक्षिक संवर्धन एवं सतत विकास नामिका निरीक्षण हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्थवाल के आदेशानुसार रा. इ.का. नवाखाल का चयन किया गया। जिसमें नामिका निरीक्षण प्रभारी राजेंद्र प्रसाद किमोठी प्रधानाचार्य खण्डाह साथ में दो नामित सदस्य एवं विषय विशेषज्ञ देवेंद्र सिंह रावत और आशुतोष सिंह बिष्ट और बिभागीय अभिलेखों के लिए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी खिर्सू उदय राम भट्ट ने दो दिवसीय पैनल में 19 और 20 सितम्बर तक कक्षा 6 से कक्षा 12 तक में सभी विषयों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखा एवं साथ मै सभी शिक्षकों की शिक्षक दैनन्दनी और विभागीय अभिलेख पूर्ण रूप से देखे। जिसमें नामिका निरीक्षण प्रभारी एवं विषय विशेषज्ञों ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के शिक्षण कौशल एवं बच्चों के अनुशासन तथा समस्त विषयों के नोटबुक को देखकरके बड़े प्रभावित हुए। पैनल के अंतिम दिवस में आए खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण किया तथा साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के निष्प्रयोजित ध्वस्तीकरण के लिए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय हमारे परिवार है और यह आपने और हमने मिलकरके विद्यालय को सही मुकाम पर ले जाना है, और साथी सभी शिक्षक शिक्षकों को अपना रिजल्ट 100% करना है। तथा साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन मै जो भी परेशानियां होती हैं तो हम आपके साथ हैं। नामिका निरीक्षण में आये पूरी टीम का स्वागत स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ, जसपाल सिंह खत्री ने किया, उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद भी प्रेषित किया कि आपने अपने व्यस्ततम समय को देखते हुए भी हमारे स्कूल को समय दिया इसके लिए दिल की अंतरत्तम गहराइयों से विद्यालय परिवार आपका स्वागत करता है, वही पैनल के समापन में नामिका निरीक्षण प्रभारी एवं खण्डाह स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद किमोठी ने अपने विचार रखें जिसमें उन्होंने कहा कि मैं बच्चों के अनुशासन से बड़ा अभिभूत हुआ हूं। ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए बच्चों में अभी भी अनुशासन है जो शिक्षकों का सम्मान करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम और स्कूलों की तुलना करें तो अनुशासन के मामले में सबसे पहले राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल रहेगा।साथ ही कहा की इस नामिका निरीक्षण से पूरी टीम संतुष्ट है।वही रसायन विज्ञान के प्रवक्ता देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सभी बच्चे अपने विषयों पर विशेष ध्यान दें,और जो हमारी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले बच्चे हैं वह अभी सही कम से कम 5 साल पुराने पेपर को सॉल्व करें,जो एक एक नंबर के प्रश्न होते है जो हमारे प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी तैयार हो जाते हैं। वहीं पैनल में आई अंग्रेजी प्रवक्ता आशुतोष सिंह बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण आँचल से आए हुए बच्चों में भी अभी अनुशासन की भावना भरी होती है, और उनमे कुछ करने का जज्बा होता है, बस आवश्यकता है उनको सही दिशा में मोटिवेशन करने की, इस कार्यक्रम को सफल सयोजन करने मै सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा। जिसमे शरद रावत, आदित्य राम कांडपाल, अर्चना नौटियाल, गीता रावत, प्रदीप कुमार, राकेश आर्य,मनोज नेगी, प्रवीण बिष्ट, मीना बिष्ट, परमल सिंह लिंगवाल, शुभम पटेल,अभिभावक संघ के अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत आदि उपस्थित थे। नामिका निरीक्षण का समापन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर जसपाल सिंह खत्री ने किया।