उत्तराखंड के कई इलाकों में अवैध खनन तेजी पर चलता है। इसमें राजधानी देहरादून भी अछूता नहीं है। यहां भी लगातार अवैध खनन की खबरें आती ही रहतीहै।
लेकिन अवैध खनन पर संबंधित अधिकारी समय-समय पर कड़ी कार्यवाही भीकरते हैं। ऐसे ही आजछुट्टी के दिन भी जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह एक्शन में नजर आए।
जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह को अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई,जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सुबह 6 बजे स्वयं के निजी वाहन से अकेले शिकायती स्थल पर पहुँचे, जहां पर एक जेसीबी मशीन व दो डम्फरों को अवैध खनन परिवहन करते मिले ।
जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जेसीबी और दोनों डंपरों को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय खनिज भवन भोपालपानी में लाकर सीज कर दिया ।
जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह द्वारा बताया गया कि सौडा सरोली तहसील सदर में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर तुरंत संज्ञान लिया गया, उनका कहना है कि अवैध खनन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।