एक्शन: जिला खान अधिकारी ने सील किए स्टोन क्रेशर एवं खनन पट्टे

जयप्रकाश

पौड़ी गढ़वाल ——— पौड़ी गढ़वाल के जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के आदेशानुसार सतपुली क्षेत्र से मिल रही बराबर शिकायतो के क्रम में राजस्व विभाग एवं खनन विभाग ने सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत खनन पट्टे एवं स्टोन क्रेशरों का औचक निरीक्षण किया।

जिसमें उन्हें मोके पर अनियमिताये मिली। नियमों के अनदेखी कर रहे खनन मालिक और स्टोन क्रेशर के मालिक के खिलाफ उन्होंने अग्रिम आदेशों तक खनन पट्टे और क्रेशर को सीज कर दिया है।

जिला खनन विभाग पौड़ी की नजर सतपुली में चल रहे नियमों के विरुद्ध खनन की खनखनाहट स्टोन क्रेशर पर पड़ी तो शीघ्र मोके का मुयाना किया।

आपको बता दें कि सतपुली क्षेत्र के प्राप्त शिकायतों के अनुसार एक जाने-माने बड़े उद्योगपति जिनके स्वयं के स्टोन क्रेशर एवं खनन के पट्टे हैं।खनन विभाग ने इस पर बड़ी कार्यवाही कर दी है

सतपुली के बिलखेत में स्थित नयार घाटी खनन पट्टे को भी अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।जब जिला खान अधिकारी तथा सतपुली के उपजिलाधिकारी ने खनन पट्टों एवं स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया तो उन्होंने मोके पर निरीक्षण कर नियमों के विरुद्ध अनियमितताएं पाई है। जिस पर उन्होंने क्रेशर प्लांट को भी सीज कर दिया है वही नायर घाटी में स्थित श्रीमती निकिता चौहान  नाम के पट्टे का भी निरिक्षण किया

निरीक्षण के दौरान खनन नियमों का पूर्ण से पालन नहीं किए जाने पर भी ई खनन पोर्टल को भी बंद कर दिया है वहीं सतपुली क्षेत्र के जाने-माने उद्योगपति त्रिलोक सिंह चौहान के स्टोन कलेक्शन भण्डारण का भी निरीक्षण किया,

जिसमें नियमों की अनदेखी और उपखनिज भंडारण जिसमें अवैध भंडारण के अंतर्गत पाए जाने वाले स्टोन क्रेशर को भी अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया है

Read Next Article Scroll Down

Related Posts