उधम सिंह नगर : प्रेमी संग मिल कर पत्नी ने की पति की हत्या।

कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना 

उत्तरप्रदेश के मेरठ का पत्नी द्वारा प्रेमी संग मिल कर पति की निर्मम हत्या मामला थमा नहीं की अब उत्तराखंड प्रदेश के उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा से दर्दनाक मामला सामने आया है, यहां प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर खेत में शव फेंकने के मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, मामले का खुलासा उधम सिंह नगर जिले की एसपी क्राइम निहारिका तोमर के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी पत्नी पारुल के द्वारा अपने पति हरीश की 15 मार्च को कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर सोंपी थी, पुलिस ने तहरीर की जांच शुरू की इसी बीच मृतक के भाई शंकर ने अपने भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने मृतक का शव खेत से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया था, इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी पारुल और उसके प्रेमी मोहम्मद रईस उर्फ बाबू पुत्र अहमद हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मुंह दबाकर हत्या करने के मामले में तकिया और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts