इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
- सीख लेनी चाहिये ऐसे युवा से उन जनप्रतिनिधियों को जो पांच साल जनता का खून चूसकर भी ऐसा नहीं करते
- अपने को जनता का हिमायती कहने वाले जनप्रतिनिधियों डूब मरो, जब एक ड्राइवर इतना कर सकता है तो तुम्हे क्या हैजा हो गया है |
बोन्साल निवासी ओमी डोबरियाल पेशे से एक ड्राइवर है , जिन्होंने उन जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का कार्य किया, जो सालों से जनता का खून चूस रहे है|
जी हाँ ओमी भाई का कहना है कि, उनके द्वारा पिछले लॉक डाउन में भी रात्रि में उनके द्वारा 15 से 20 किलोमीटर दूरी पर डिलीवरी या अन्य बीमारी में लोगो को फ्री में अस्पताल तक छोड़ने की पहल की थी| फिर इस बार भी उनके द्वारा ये सेवा आरंभ कर दी गई है|
ओमी जी का कहना है कि, कोरोना महामारी की वजह से लोग डरे है व आसानी से गाड़ी मुहैया नही हो पा रही है| इसलिए उनके द्वारा सतपुली से 15 किलोमीटर दूर तक रात्रि में डिलीवरी व अन्य इमरजेंसी (चिकित्सा संबन्दी) सेवा शुरू की गई है|
आप निम्न नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते हैं:-
Omi”Dobriyal
UK15TA0403
7251905590,8006199231
DOBRIYAL SARVICE :-कोरोना काल में आपातकाल रात्रि सेवा फ्री।
बोन्साल से 10 km दायरे में रात के समय किसी व्यक्ति को हॉस्पिटल जाने के लिए गाड़ी की दिक्कत हो तो वो बिना संकोच कॉल कर सकता है| आपको 20 मिनट में आपके पास गाड़ी मिलेगी| जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह सेवा सिर्फ सतपुली तक या हंस हॉस्पिटल तक मिलेगी।
व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर या किसी महिला की डिलीवरी के समय आप हमें कॉल कर सकते है| आपको हॉस्पिटल तक आपको कोई परेशानी नहीं होगी।