ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
आज सुबह रामनगर से छोई की तरफ जा रही एक कार कंचनपुर क्षेत्र में पलट गई कार तेज गति में ओवरटेक करने के दौरान पलट गई ,राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बता दें कि शनिवार सुबह रामनगर हल्द्वानी को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे छोई के कंचनपुर के पास रामनगर से छोई स्थित एक निजी रिसोर्ट के लिए एक जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक अंधाधुंध रफ्तार में कार को हाईवे पर दौड़ा रहा था कार कंचनपुर छोई के पास पहुंची थी कि हादसे का शिकार हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने तेजी से दो पलटियां खाईं और इसके बाद जोरदार आवाज के साथ सड़क किनारे पलट गई बताया जा रहा है कि कार चालक तेज गति में ओवरटेक कर रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
कार ग्रेंड विटारा संख्या DL 6CT1717 जिसमें सवार होकर कुछ दिल्ली के पर्यटक यहां रामनगर के छोई स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे वहीं बताया जा रहा है कि सुबह कार का ड्राइवर इस कार से छोई से रामनगर किसी काम से आया था जब वह रामनगर से वापस छोई रिसोर्ट जा रहा था तो वह कार को काफी तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था ड्राइवर तेज रफ्तार में ही ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान यह कार छोई कंचनपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर 2 पलटियां खाकर पलट गई गनीमत रही कि ड्राइवर को ज्यादा चोटें नहीं आई एसके साथ ही एक बड़ा हादसा होने से टल गया।