इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
शराब ओबर्रेटिंग की खबरे आये दिन सोसल मीडिया पर सुर्खिया बनी रहती है लेकिन सम्बंधित विभाग चुप्पी साधे बैठा रहता है l
बात पौड़ी के बैजरो की है यहाँ के शराब ठेके पर सबसे ज्यादा ओवर रेटिंग होती है , यदि ग्राहक ने इनसे बहस की तो ये लोग बत्तमीजी पर उतर जाते हैं ।
इस ठेके पर एक पव्वे पर 20 रुपये बोतल पर 80 रुपये से अधिक वसूले जाते हैं।
यहां शराब की दुकानों पर शिकायत करने के लिए कोई संपर्क नम्बर भी नहीं होते हैं ।
साथ ही शराब की दुकानों पर ग्राहकों से जमकर अभद्रता, मारपीट होती हैं ।
हमारे द्वारा इसकी शिकायत यहाँ के आभकारी निरीक्षक यसवंत सिंह जी बात करनी चाही तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया
इसके हमने जिला आभकारी अधिकारी को फोन किया गया उन्होंने भी फोन नही उठाया l
इससे प्रतीत होता है कि शराब ओबर्रेटिंग अधिकारियों की मिलीभगत से होता हैl