उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था से नाराज नैनीताल पियुपल्स फोरम ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था से नाराज नैनीताल पियुपल्स फोरम और कुछ अन्य संगठनों के सदस्यों ने नैनीझील किनारे धरना देकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा। नैनीताल के तल्लीताल में महिलाओं के साथ हाथरस, बलरामपुर, गाजियाबाद आदि में हुए अपराध पर रोक लगाने के लिए कुछ संगठनों ने मिलकर गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में नैनीताल पियुपल्स फोरम, विमर्श संस्था, भारतीय कॉम्युनिस्ट पार्टी ‘माले’ और रिक्शा यूनियन के सदस्यों समेत पद्मभूषण शेखर पाठक आदि मौजूद रहे।
उन्होंने कई स्लोगन लिखे वाले पोस्टर हाथों में लिए थे और जमकर नारेबाजी भी की। सदस्यों ने मौलिक अधिकारों के हनन का हवाला देते हुए भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखा, जिसे आयुक्त के माध्यम से सोमवार को भेजा जाएगा। पत्र में उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा और विश्वास कायम रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई, इसके अलावा हाथरस कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग या सेवानिवृत्त जज से करने की भी मांग की गई है।