इन्द्रजीत असवाल/पौड़ी गढ़वाल
दामोदर पहले दिल्ली रहता था, पिछले साल घर वापसी कर किया था स्वरोजगार शुरू। किसी तरह कर्जा लेकर लाया था दो खच्चर एक को मारा बाघ ने।
सरकार से दामोदर को मदद की उम्मीद।
बात जनपद पौड़ी गढ़वाल विकासखंड ज़हरीखाल ग्राम सभा कांडामल्ला के कांड़ातल्ला गांव के दामोदर की है। दामोदर पिछले साल तक दिल्ली में किसी निजी कंपनी में नोकरी करता था। पिछले साल दामोदर ने घर वापसी कर अपने लिये स्वरोजगार खड़ा किया, जिसमें उसने कर्जा लेकर दो खच्चर लिये और इन्ही से अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
कल 13 सितंबर 2019 को दामोदर के एक खच्चर को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया, जिससे उसके स्वरोजगार को बड़ा झटका लगा है। खच्चर की अनुमानित कीमत 80 हजार रुपये है। ये छेत्र लैंसडोन वन प्रभाग के पोखड़ा रेंज में आता है। जब इसकी सूचना वन विभाग को दी तो मौके पर वन दरोगा ध्यान सिंह आये, साथ में स्थानीय जनप्रतिनिधि निवर्तमान ग्राम प्रधान महाराज सिंह मुकेश रावत के साथ साथ स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद थे।
वन दरोगा ने कहा कि उनके द्वारा इस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी व दामोदर को मुहावज़ा दिलाया जाएगा।
निवर्तमान ग्राम प्रधान महाराज सिंह ने छेत्रिय विधायक सतपाल महाराज व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से अपील की है कि दामोदर की हरसंभव मदद दी जाय, जिससे दामोदर का स्वरोजगार चलता रहे उसका परिवार पलता रहे।