भारत में हर साल कई प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, और ये प्रवेश परीक्षाएं इंजीनियरिंग, मेडिकल, डिफेन्स, मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड फाइनेंस जैसे लगभग हर एजुकेशन फील्ड में होती हैं। Aajtak के एक आर्टिकल के अनुसार किसी कोर्स और कॉलेज को चुनना तो आसान है, लेकिन उस कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आपको उस कोर्स से रिलेटेड प्रवेश परीक्षाएं देनी होती है। Aajtak के एक आर्टिकल के अनुसार ये परीक्षाएं किसी भी छात्र की योग्यता और ज्ञान को जानने के लिए कराई जाती हैं, और रैंकिंग के आधार पर छात्र को कॉलेज और कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। ये परीक्षाएं नेशनल लेवल पर होती है जिसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है, और एडमिट कार्ड के आधार पर आपको एग्जाम लोकेशन में एग्जाम देना होता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसी ही 10 टॉप प्रवेश परीक्षाएं को सांझा करेंगे।
- JEE Main (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन)
अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, भारत में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाती है। ये एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जिसके दो पेपर होते है। पहला जेईई मेन्स और दूसरा जेईई एडवांस। जेईई एडवांस के लिए आपको जेईई मेन्स को क्लियर करना पड़ता है, इसके बाद आप इंडिया के बेस्ट इंजीनियरिंग संसथान, जैसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NIT) प्रवेश पा सकते है। Times of India के एक न्यूज़ के अनुसार JEE Main साइंस बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स के बीच बहुत पॉपुलर परीक्षा है l
- NEET(राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा)
भारत में नंबर ऑफ़ रजिस्ट्रेशन्स के हिसाब से ये एग्जाम सबसे बड़ा माना जाता हैं । ये एक सिंगल एग्जाम सारे मेडिकल कोर्सेज के प्रतियोगियों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाया जाता है। लगभग पूरे भारत के गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश इस एग्जाम के रैंकिंग के हिसाब से होता है। इसके अंतर्गत आप MBBS, BDS, BAMS, BYS, BUMS, BSMS, BHMS, BVSc & AH, नर्सिंग जैसे मेडिकल कोर्स कर सकते है।
- GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग)
ये एक मास्टर्स लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, जिसकी कोई आयु सीमा नहीं है। ये एग्जाम पूरे भारत में केवल 8 लोकेशन पर गेट (GATE) समिति द्वारा ही करवाया जाता है। इस एग्जाम के बाद आप इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री ले सकते है, जैसे ऍम टेक (M.Tech), पीएचडी (Phd) आदि। PSU (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) गेट (GATE) के स्कोर को ही अपने रिक्रूटमेंट में क्राइटेरिया रखते है। तो अगर आप GATE में अच्छा स्कोर करते है, तो आपको PSU के अंडर आने वाली कंपनियों से ऑफर आ सकता है।
- NDA (नेशनल डिफेन्स अकेडमी)
अगर आप ऑफिसर लेवल पर आर्मी ज्वाइन करना चाहते है, तो आपको NDA का एग्जाम देना होगा। ये एग्जाम साल में 2 बार होता हैं, और एग्जाम को देने की आयु 16 से 19 होती हैं। एग्जाम के बाद SSB द्वारा इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू क्वालीफाई करने के बाद आवेदक को एक मेडिकल जांच से गुज़रना पड़ता है, जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होता हैं। NDA के जरिये आप आर्मी, नेवी या एयरफोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।
- CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
CA एग्जाम फाइनेंस एवम अकाउंट से रिलेटेड है, जो द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर अकाउंट ऑफ़ इंडिया द्वारा करवाया जाता हैं। एक चार्टर अकाउंटेंट फाइनेंस से जुड़े कामो को मैनेज करता हैं और एक फाइनेंसियल एडवाइज़र भी हो सकता है। CA तीन लेवल्स पर आयोजित होने वाला एग्जाम है। जिसमे पहला CA फाउंडेशन, दूसरा CA इंटरमीडिएट, और तीसरा और आख़री, CA फाइनल शामिल हैं। इन तीनो लेवल को पास करके आप एक CA बन सकते है।
- CAT (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
अगर आपको मैनेजमेंट कॉलेज में प्रवेश लेना है तो आपको CAT एग्जाम को क्लियर करना होगा। ये एक एंट्री लेवल टेस्ट है जिसे क्वालीफाई करके आप IIM और दूसरी मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज के लिए अप्लाई कर सकते है। NDTV के एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया के किसी भी अच्छे कॉलेज में MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए ये एग्जाम मेंडेटरी है। ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है, जो 3 लेवल में होता है, जिन्हे पास करके आप MBA के टॉप कॉलेजों में प्रवेश ले सकते है।
- UGC – NET (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन – नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट)
UGC – NET एग्जाम भारत के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर और रिसर्च फेलोशिप के लिए करवाया जाता है। ये एग्जाम भी साल में दो बार करवाया जाता है, और इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास कम से कम 55% मार्क्स के साथ एक मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
- CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट)
अगर आपको लॉ की पढ़ाई करने में इंटरेस्ट है, और आपने साइंस, कॉमर्स, या आर्ट्स जैसी स्ट्रीम्स से 12th किया है, तो आप इस एग्जाम को दे सकते है। लेकिन CLAT LLM के लिए आपको ग्रेजुएशन लॉ में करना आवश्यक है। इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप LLB कोर्सेज, जैसे BA LLB, BBA LLB, BSc LLB, BCom LLB कर सकते है।
- NID DAT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन एंट्रेंस एग्जामिनेशन)
NID DAT एक नेशनल लेवल एग्जाम है, जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इसके अंतर्गत आप फर्नीचर & इंटीरियर डिज़ाइन, प्रोडक्ट डिज़ाइन, टॉय & गेम डिज़ाइन ट्रांसपोर्टेशन & ऑटोमोबाइल डिज़ाइन जैसे कोर्सेज, भारत के विभन्न एजुकेशनल संस्थानों में कर सकते है।
- AIIMS PG (आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस)
AIIMS PG एग्जाम उन लोगो के लिए है जिनके पास MD/MS/MDS की डिग्री ऑलरेडी है, या जिनके मार्क्स क्वालीफाई एग्जाम में कम है, या जिन्होंने MBBS/BDS कम्पलीट तो कर लिया है, लेकिन उनकी डिग्री MCI/DCI द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। ऐसे कैंडिडेट्स इस एग्जाम में कम से कम 55% मार्क्स लेकर ये एग्जाम दे सकते है।
तो ये थे कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम्स, जो भारत में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स द्वारा हर साल दिए जाते है। NDTV के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के लगभग सभी बड़े कॉलेजेस, विश्वविध्यालय, और संस्थानों में इन्ही टॉप प्रवेश परीक्षाएं के द्वारा एडमिशन दिए जाते है। यही वजह हैं की हर साल, इन एग्जाम का कम्पटीशन लेवल बढ़ता जा रहा है। छात्रों को अपनी तैयारी के लिए हमेशा अपडेटेड रहना पड़ता है। एग्जाम के कांसेप्ट को समझ कर और सही टाइम मैनेजमेंट से आप इन एक्साम्स को क्लियर कर सकते है, और अपने पसंद के स्ट्रीम में अपना करियर बना सकते है।