कुमाऊं ब्यूरो, विशाल सक्सेना
जनपद उधम सिंह नगर की गदरपुर पुलिस ने अवैध असलहा निर्माण कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी से भारी मात्रा में असलहे, सामग्री और उपकरण बरामद हुए हैं, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
गदरपुर थाना पुलिस ने असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, इसके अलावा टीम ने आरोपी से 04 तमंचे 315 बोर, 03 तमंचे 12 बोर, 01 देसी बंदूक 12 बोर और 01 पोनी देसी बंदूक 12 बोर बरामद की है, इसके साथ ही 06 कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 कारतूस 12 बोर और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
दरअसल गदरपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि गदरपुर थाना क्षेत्र में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री धड़ल्ले से चल रही है, सूचना पाकर टीम ने ग्राम कुलवंत नगर नहाल बैराज के पास खेत के किनारे खजूर के पेड़ के नीचे दबिश देते हुए अवैध असलहों का निर्माण कर रहे आरोपी दर्शन सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेड़ा, जनपद उधम सिह नगर को गिरफ्तार किया, टीम ने मौके से भारी मात्रा में तैयार किए गए असलहा और उपकरण बरामद किए।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह निर्माणाधीन अवैध तंमचों/देशी बन्दूकों को 7 हजार रुपये प्रति तमंचा के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी आदि स्थानों में बेचता है, इससे पूर्व भी वह तमंचे बनाने के मामले में जेल जा चुका है, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।