रिपोर्ट: विशाल सक्सेना
गदरपुर (उधम सिंह नगर) – हरियाणा पुलिस और गदरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडानाला गूलरभोज में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन और शहजाद मोहम्मद के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सम्मोहन कर देते थे ठगी को अंजाम
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम से आई क्राइम ब्रांच टीम और गदरपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में इन दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ये ठग देशभर के विभिन्न राज्यों में सम्मोहन (हिप्नोटिज्म) की तकनीक से महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को भ्रमित कर उनसे आभूषण और कीमती सामान ठग लेते थे।
इनकी ठगी की शैली में एक कटोरी में चुंबक और गोटी का प्रयोग कर लोगों का ध्यान भटकाना शामिल है।
45 परिवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
एसएसपी ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र के ठंडानाला गांव में ठगी की घटनाओं में लिप्त लगभग 45 परिवार हैं। ये परिवार देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर ठगी करते हैं और फिर गांव लौटकर सामान्य जीवन जीते हैं। जब पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए आती है तो इनके परिजन, विशेषकर महिलाएं, विरोध करते हैं और सरकारी कार्य में बाधा डालते हैं।
छह लोग हिरासत में, पूछताछ जारी
हरियाणा और गदरपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में ठंडानाला निवासी हुसैन, लियाकत अली, अख्तर अली, खुशी मोहम्मद (असीलपुर कठौर, मेरठ) और आसिफ (मवाना बेसुंबा, थाना भवाना, मेरठ) को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
अपराधियों के बढ़ते हौसले
एसएसपी ने यह भी बताया कि बाहर की पुलिस अक्सर इन अपराधियों को गिरफ्तार कर ले जाती है, लेकिन कुछ समय बाद ये लोग जमानत या पैसों के जरिए छूटकर फिर से ठगी की गतिविधियों में लग जाते हैं। बड़ी कार्रवाई और कठोर सजा न मिलने से इनके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं।
टीम में शामिल अधिकारी
गिरफ्तारी की इस संयुक्त कार्रवाई में सीओ बाजपुर अभिनव सैनी, गदरपुर एसओ जसवीर सिंह चौहान, थाना केलाखेड़ा और थाना बाजपुर की टीमें तथा क्राइम ब्रांच गुरुग्राम, हरियाणा की टीम शामिल रही।