रुड़की ,सलमान मलिक
इस लॉकडाउन में भी झगड़ा करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं आपको बता दें कि रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कठेड़ा में बच्चों के बीच हुआ विवाद बड़ो के बीच मे खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले साथ ही जमकर एक दूसरे पर ईंटे भी फेंकी गई और तो और कुछ लोगों ने तलवारें भी निकाल ली।
खूनी संघर्ष की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया भीषण संघर्ष के दौरान दो महिलाओं सहित पाँच लोग घायल हुए हैं।
बच्चों के बीच पतंगबाजी को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।
देखिए वीडियो
देखते देखते हर तरफ हाहाकार मच गया सभी लोग एक दूसरे के दुश्मन बन पथराव करने लगे पर लोगों में इतना गुस्सा था कि इतने में ही इन लोगों को सकून नही मिला इसके साथ ही लाठी डंडे और तो और तलवारें तक निकाल ली गई।
मंगलौर के मोहल्ला कठेड़ा को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह कोई मोहल्ला ना होकर कुरुक्षेत्र का मैदान बन गया हो
झगड़े की सूचना पाकर भारी तादाद में पुलिस बल मोके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस खूनी संघर्ष के दौरान दो महिलाओं सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मोके पर पहुंची पुलिस का कहना कि संबंधित मामले में जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।