बिग ब्रेकिंग : कोरोना का एक और मामला। अब तक 69

0
1

कमल जगाती, नैनीताल

पंजाब में कोरोना पॉजिटिव चालक ट्रक लेकर उत्तराखण्ड के बाजपुर पहुँचा जहां उसे पकड़कर क्वेरेन्टीन कर दिया गया है। पुलिस अब चालक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है।
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में एक ओर ऐसा मामला सामने आया जहां एक ट्रक चालक 3 राज्यो की सीमा को आसानी से लांघते हुए उत्तराखंड पहुंच गया। कोरोना केस्ट में पॉजिटिव आए इस चालक के सफर करने से स्वास्थ्य महकमे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। ये अब दूसरी जगह के लोगों के लिए भी खतरे की वजह बन चुका है।

बीती 7 मई को पंजाब में हुए कोरोना टैस्ट वापी चालक को बिना रिपोर्ट आए पंजाब से छोड़ दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि ये चालक पंजाब से लोहे का सामान लेकर उधम सिंह नगर के बाज़पुर पहुंचा है। चालक की पंजाब में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वाहन की पुलिस ने बाजपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

आनन फानन में बाज़पुर पुलिस ने ट्रक पकड़कर उसे खड़ा करवा दिया और चालक को कोविड हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती करा दिया। चालक की ट्रैवल हिस्ट्री पंजाब से फतेगढ़, शामली बिजनौर, ठाकुरद्वारा, काशीपुर होते हुए बाज़पुर तक पहुंचने की है। रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर चालक को काम पर निकलने दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here